Editors Choice

3/recent/post-list

यह ब्लॉग खोजें

विचारों की क्रांति विश्व की सबसे श्रेष्ठ क्रांति है।

Facebook

Header Ads

Beef Biryani masala patanjali baba Ramdev? 2022

 

बीफ बिरयानी पतंजलि बाबा रामदेव, nfoods.com, Pakistani company, Patanjali products, baba ramdev work, patanjali shope, patanjali sempu, patanjali means, Abhishek Kumar jain
 Beef biryani Patanjali 

बीफ बिरयानी मसाला पतंजलि बाबा रामदेव ?
Beef Biryani masala patanjali baba Ramdev? 2022 :-


बाबा रामदेव की कंपनी से आखिर कैसे "बीफ बिरयानी" मसाला बिक रहा है? बाबा रामदेव ने एक तरफ गाय को बचाने का अभियान लिया है तो दूसरी तरफ बीफ बिरयानी हिंदू मान्यता से बिल्कुल विपरीत है? तो बाबा रामदेव ने ऐसा क्यों किया? ऐसे प्रश्नों को आज बखूबी जांचा जायेगा।
आज कल जो मार्केट में पोस्ट घूम रही है जो कह रही है कि बाबा रामदेव पतंजलि के प्रोडक्ट्स के साथ बीफ बिरयानी भी बैचने लगे हैं, पर ये कितना सत्य है और किताब झूठ?
ये इस लेख में आप समझ जायेंगे, जैसा कि आप जानते है मार्केट में बाबा रामदेव को बीफ बिरयानी मसाले का विक्रेता कहा जा रहा है, क्योंकि पैकेट पर बीफ बिरयानी पतंजलि लिखा है लेकिन इसकी जांच करने पर सब साफ हो गया ये पाकिस्तान की एक नेशनल बीफ बिरयानी कंपनी का प्रोडक्ट्स है, इसे एडिट करके बाबा रामदेव और पतंजलि जोड़ दिया गया है, इसके लिए इस पाकिस्तानी कंपनी की रियल बेवसाइट nfoods.com पर सत्य जानकर बाबा रामदेव को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।
वेबसाईट की माने तो ये पाकिस्तान की nfoods.com company 1970 में बनी थी, इसमें बीफ बिरयानी मसाले के अलावा कई सारे मसाले बनते है, साथ ही इसके संबंधित कई सारे वीडियो भी प्राप्त हुए है, अतः बाबा रामदेव इस दोष से दूर है।
उनका कहना भी है कि न ही उनकी ऐसी कोई कंपनी है न ही बे इसका कोई समर्थन करते हैं।

Read More :

                      • दुनिया की 10 सबसे मंहगी कारें।

                      • विद्यार्थी जीवन कैसा होना चाहिए?

                      • success: सफल होने का तरीका।




एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ